बेंगाबाद प्रखंड के बारासोली मोड़ पर जर्जर यात्री शेड को लेकर जांच टीम ने की स्थलीय जांच।
उपायुक्त गिरिडीह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर भौतिक सत्यापन के लिए स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया गया।

गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड के कारणपूरा पंचायत अंतर्गत बारासोली मोड़ के समीप स्थित एक यात्री शेड की जर्जर स्थिति की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
उपायुक्त गिरिडीह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर भौतिक सत्यापन के लिए स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया गया। जांच दल में निम्नलिखित पदाधिकारी शामिल थे:
1. जिला पंचायत राज पदाधिकारी, गिरिडीह
2. भवन प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग के अभियंता
3. N.R.E.P., गिरिडीह के अभियंता
बुधवार को उक्त टीम ने बारासोली मोड़ स्थित यात्री शेड का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी स्थिति का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान शेड की अत्यंत जर्जर हालत पाई गई, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस यात्री शेड को नहीं हटाया गया, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। अब सभी की नजर प्रशासन पर टिकी है कि कब तक इस खतरनाक ढांचे को ध्वस्त कर वहां सुधारात्मक कदम उठाए जाते हैं।