बलहरा गांव में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, कई घायल

गिरिडीह, धनवार प्रखंड:
धनवार प्रखंड क्षेत्र के बलहरा गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर रैयत और केवलदार पक्षों के बीच भीषण मारपीट हो गई। रैयत पक्ष का कहना है कि जिस भूमि को लेकर विवाद हुआ, उस पर धारा 144 लागू है ऐसा रैयत पक्ष का कहना है और मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। आगामी 2 मई को इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही केवलदार पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर काम शुरू कर दिया गया।
रैयत पक्ष ने जब इसका विरोध किया तो पहले तीखी बहस हुई, जो धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गई। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों से लगभग 8 से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान लाठी-डंडों सहित अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे गांव में भारी अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही धनवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घायल अभियुक्तों को तत्काल धनवार रेफरल अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह और रांची रेफर कर दिया गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, उक्त जमीन विवाद लंबे समय से चला आ रहा था, जो रविवार को अचानक हिंसक हो उठा। दोनों परिवारों के कई सदस्य इस झड़प में घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।