देवरी प्रखंड के खटौरी पंचायत भवन में समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई विशेष चर्चा

देवरी (खटौरी): आज खटौरी पंचायत भवन में एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें *मनरेगा*, *15वीं वित्त* योजना सहित पंचायत के अन्य विकासात्मक योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि नवीन मुर्मू ने की, जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा कर उनकी गति और पारदर्शिता सुनिश्चित करना था।
*मनरेगा* योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन, लंबित भुगतान, कार्यस्थलों की स्थिति और श्रमिकों की उपस्थिति पर गहन चर्चा हुई। वहीं, *15वीं वित्त* आयोग के तहत मिलने वाले अनुदान की उपयोगिता, गांव की जल निकासी व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, सार्वजनिक स्थलों के विकास जैसे मुद्दों पर फोकस रहा।
इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन, आवास योजना, पेयजल सुविधा, एवं पंचायत भवन के रखरखाव जैसे विषयों पर भी सुझाव लिए गए। अधिकारियों ने सभी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
अंत में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा गया, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया।