गिरिडीह शहर के बरगंडा स्थित महिला कॉलेज के पास गुरुवार को दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की एक बड़ी वारदात सामने आई। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से ढाई भर की सोने की चेन छीन ली। यह घटना बरगंडा प्रोफेसर कॉलोनी की रहने वाली सुमित्रा रंजन के साथ हुई, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी जा रही है। पीड़िता सुमित्रा रंजन ने बताया कि वह कन्हैया मेडिकल से दवा लेने के बाद छापरिया जनरल स्टोर से कुछ घरेलू सामान लेकर लौट रही थीं, तभी महिला कॉलेज के समीप बाइक पर सवार दो युवक अचानक पहुंचे और झपट्टा मारकर उनके गले से चेन छीनकर फरार हो गए। सुमित्रा ने साहस दिखाते हुए आरोपियों का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन वे तेज रफ्तार में निकल भागे। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार, पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बदमाशों की पहचान की जा रही है।