गिरिडीह में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: कुरहा गांव और जंगलों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी, भारी मात्रा में बरामदगी।

गिरिडीह, 27 अप्रैल : जिला गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज करते हुए उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रविवार को उत्पाद विभाग गिरिडीह द्वारा स्थानीय गांवा थाना पुलिस बल के सहयोग से थाना क्षेत्र के कुरहा गांव और आसपास के घने जंगलों में व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया।
अभियान का नेतृत्व स्वयं अवर निरीक्षक (उत्पाद), श्री रवि रंजन ने किया। छापेमारी के दौरान सशस्त्र बल, गृह रक्षक दल एवं गांवा थाना पुलिस टीम भी उपस्थित रही।
कार्रवाई के क्रम में घने जंगल क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के कई ठिकानों की पहचान कर उन्हें ध्वस्त किया गया। मौके पर अवैध शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट किया गया तथा बड़ी मात्रा में जावा महुआ और अवैध चुलाई शराब को जब्त किया गया। अवैध भट्ठियों को भी मौके पर ध्वस्त कर दिया गया ताकि भविष्य में फिर से इनका उपयोग न हो सके।
इस छापेमारी में कुल दो व्यक्तियों — मुन्ना साव और दिनेश साव के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास जारी हैं।
जब्त सामग्री का विवरण :
जावा महुआ: 5400 किलोग्राम
अवैध चुलाई शराब: 320 लीटर
जब्त किए गए अवैध उत्पादों को नियमानुसार आगे की विधिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया है।
जनता से अपील :
उत्पाद विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को अवैध विदेशी शराब, स्पिरिट के अवैध गोदाम, निर्माण अथवा परिवहन से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त होती है, तो कृपया तुरंत अवर निरीक्षक श्री रवि रंजन के मोबाइल नंबर 9905750037 पर संपर्क करें।
सूचक की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
जिला प्रशासन ने भी कहा है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।