हाजीपुर में चिराग पासवान का हमला: “तेजस्वी 1990 का क्राइम बुलेटिन भी जारी करें”
NO1NEWS: कहा– लालू राज में जंगलराज था, लोग बिहार छोड़ने पर मजबूर हुए

हाजीपुर (वैशाली), 13 अप्रैल:
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को हाजीपुर के कुतुबपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार की पूर्ववर्ती सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जब जंगलराज था, तब लोग अपनी जान बचाने के लिए बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों और यहां तक कि देशों तक में चले गए। आज तक कई लोग वापस नहीं लौटे।
चिराग पासवान ने कहा, “1990 के दशक में जब लालू यादव की सरकार थी, उस समय बिहार में हत्या, बलात्कार और अपहरण जैसी घटनाएं आम थीं। आज तेजस्वी यादव जो क्राइम का बुलेटिन जारी कर रहे हैं, उन्हें चाहिए कि वे 1990 का भी बुलेटिन जारी करें, ताकि जनता को यह याद दिलाया जा सके कि उस समय क्या हालात थे।”
उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव आज जिस अपराध की बात कर रहे हैं, उसकी नींव उनके ही परिवार के शासनकाल में पड़ी थी। चिराग के इस बयान को लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र विपक्ष को घेरने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
चुनाव के मद्देनजर हमलावर रुख
चिराग पासवान इन दिनों चुनावी दौरे पर हैं और विभिन्न मंचों से विपक्ष खासकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को स्थायित्व और विकास की नई दिशा मिली है, और राजद के शासनकाल की तुलना में आज की स्थिति कहीं बेहतर है।
तेजस्वी यादव का जवाब अभी आना बाकी
इस बयान पर अब तक तेजस्वी यादव या आरजेडी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में चुनावी माहौल और भी गरम हो सकता है।