खटौरी पंचायत भवन में विकास योजनाओं पर समीक्षा बैठक, पारदर्शिता और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर।
रिपोर्टर मंटू यादव | लोकेशन देवरी, गिरिडीह

- देवरी (खटौरी): देवरी प्रखंड अंतर्गत खटौरी पंचायत भवन में आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नवीन मुर्मू ने की। इस अवसर पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर उनके प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था।
बैठक में मनरेगा के अंतर्गत रोजगार सृजन की स्थिति, लंबित भुगतानों की प्रक्रिया, कार्य स्थलों की गुणवत्ता और श्रमिकों की उपस्थिति जैसे बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।
वहीं, 15वीं वित्त आयोग के तहत प्राप्त अनुदान के उपयोग पर भी फोकस किया गया। इस संदर्भ में गांव की जल निकासी व्यवस्था, आंतरिक सड़कों की मरम्मत, सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।
इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल आपूर्ति, तथा पंचायत भवन के समुचित रखरखाव से जुड़े विषयों पर भी गंभीर विमर्श हुआ।
बैठक के अंत में पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। संबंधित अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने की प्रतिबद्धता दोहराई।