खटौरी पंचायत में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ लाइव प्रसारण, मुखिया तनुजा मरांडी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन

खटौरी[24/04/2025]:पंचायत सचिवालय में मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया श्रीमती तनुजा मरांडी ने की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय संबोधन का लाइव प्रसारण भी सभी उपस्थितों ने देखा और सुना।
इस आयोजन में वार्ड सदस्य, उप मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनिष्ठ अभियंता (J.E.), आंगनवाड़ी सेविका, सहिया तथा बड़ी संख्या में पंचायत वासी मौजूद थे। सभी ने पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “गांवों के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है। पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाकर ही हम आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं।” उन्होंने डिजिटल गांव, पारदर्शिता और जन-भागीदारी की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की।
मुखिया तनुजा मरांडी ने प्रधानमंत्री के संदेश की सराहना करते हुए कहा, “पंचायती राज दिवस हमें यह याद दिलाता है कि ग्रामीण विकास के लिए हम सभी की सहभागिता ज़रूरी है। प्रधानमंत्री जी की बातों से हमें नई प्रेरणा मिली है।” उन्होंने ग्रामीणों से पंचायत स्तर की योजनाओं में भागीदारी बढ़ाने की अपील भी की।
पंचायत सेवक व रोजगार सेवक द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी गई। वहीं, J.E. ने पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति पर प्रकाश डाला।
इस आयोजन का समापन सभी ग्रामीणों द्वारा ग्राम विकास में सहयोग देने के संकल्प के साथ हुआ।
यह आयोजन न केवल पंचायती राज की महत्ता को रेखांकित करने वाला था, बल्कि ग्राम स्तर पर लोकतंत्र की शक्ति को भी सजीव रूप में प्रदर्शित करता है।