न्यूज़ में खबर चलने के बाद दिखा असर: लापता युवक सूरत से महिला संग बरामद।

बेंगाबाद: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत गोलगो पंचायत के पारडीह गांव का निवासी प्रदीप कुमार, जो बीते 14 अप्रैल से लापता था, आखिरकार गुजरात के सूरत शहर में एक विवाहित महिला के साथ बरामद कर लिया गया है। यह सफलता तब मिली जब मामले की जानकारी मीडिया और समाजिक संस्थाओं तक पहुँची और व्यापक स्तर पर इसकी तलाश शुरू की गई।
प्रदीप की गुमशुदगी के बाद उसके परिजनों ने तत्काल बेंगाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया था। इसी बीच परिजनों ने इस मामले की जानकारी समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट को दी। ट्रस्ट ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए सूरत स्थित अपने संपर्कों और संसाधनों के माध्यम से युवक की खोज शुरू की।
कड़ी मशक्कत के बाद ट्रस्ट की टीम ने प्रदीप को सूरत के गोडादरा क्षेत्र से ढूंढ निकाला और उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद गोडादरा पुलिस ने बेंगाबाद थाना से संपर्क स्थापित कर युवक की बरामदगी की जानकारी दी।
प्रदीप के साथ जो महिला मिली है, वह झारखंड के ही देवरी प्रखंड की रहने वाली बताई जा रही है। महिला पहले से विवाहित है और एक बच्चे की मां भी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला आपसी प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। दोनों बिना किसी को सूचना दिए सूरत चले गए थे।
फिलहाल प्रदीप, महिला और उसका बच्चा गोडादरा पुलिस चौकी में हैं, जहां पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बेंगाबाद प्रशासन को भी पूरी जानकारी दे दी गई है और युवक को वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है।
यह मामला इस बात का उदाहरण है कि मीडिया में खबर आने और सामाजिक संगठनों की सक्रियता से कैसे एक लापता व्यक्ति की सुरक्षित बरामदगी संभव हो सकी।