पारडीह गांव का युवक 14 अप्रैल से लापता, परिवार ने थाना में लगाई गुहार…
गिरिडीह/बेंगाबाद : बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के गोलगो पंचायत अंतर्गत पारडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार वर्मा (उम्र 29 वर्ष), पिता स्व. बच्चू महतो, बीते 14 अप्रैल 2025 से लापता
गिरिडीह/बेंगाबाद : बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के गोलगो पंचायत अंतर्गत पारडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार वर्मा (उम्र 29 वर्ष), पिता स्व. बच्चू महतो, बीते 14 अप्रैल 2025 से लापता हैं। परिजनों की मानें तो वह सुबह करीब 8:00 बजे घर से यह कहकर निकले थे कि बेंगाबाद बाजार कपड़ा सिलवाने जा रहे हैं और थोड़ी देर में वापस लौट आएंगे। लेकिन इसके बाद से अब तक वे घर नहीं लौटे हैं। प्रदीप की मां शांति देवी ने बताया कि बेटे के घर से निकलने के बाद बहू अपने काम में लग गई। करीब 10:00 बजे जब वह नहीं लौटा, तो बहू ने फोन किया। प्रदीप ने फोन पर बताया कि वह फिलहाल छोटकी खरगडीहा में हैं और जल्द ही घर लौटेंगे। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों को 16 अप्रैल को सुबह करीब 8:00 बजे एक बार फिर प्रदीप से संपर्क हुआ। इस बार उन्होंने बताया कि वह गिरिडीह में हैं, लेकिन उसके बाद उनका मोबाइल फिर बंद हो गया और तब से कोई संपर्क नहीं हो सका। परिवार ने अपने स्तर से रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अंतः परिजनों ने बेंगाबाद थाना में एक लिखित आवेदन देकर बेटे की तलाश की गुहार लगाई है। लापता युवक की खबर से पूरे परिवार में चिंता का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।