बारासोली मोड़ पर जर्जर यात्री शेड की स्थिति पर प्रशासन सख्त, जांच टीम ने किया स्थल निरीक्षण

स्थानीय लोगों की शिकायत पर हरकत में आया प्रशासन, जल्द ही हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
गिरिडीह, बेंगाबाद।
बेंगाबाद प्रखंड के कारणपूरा पंचायत अंतर्गत बारासोली मोड़ के पास स्थित एक यात्री शेड की जर्जर हालत को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी, जिसके बाद उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भौतिक सत्यापन के लिए एक जांच टीम का गठन किया।
जांच दल में शामिल अधिकारी:
जिला पंचायत राज पदाधिकारी, गिरिडीह
कार्यालय अभियंता, भवन निर्माण विभाग (भवन प्रमंडल), गिरिडीह
कार्यालय अभियंता, N.R.E.P., गिरिडीह
बुधवार को यह टीम स्थल पर पहुंची और यात्री शेड की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। टीम की प्रारंभिक जांच में शेड की हालत अत्यंत खतरनाक पाई गई है, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह शेड काफी समय से उपेक्षित है और लोग जान जोखिम में डालकर इसके नीचे रुकने को मजबूर हैं।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन इसे कब तक हटाता है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जल्द ही शेड को ध्वस्त कर नई व्यवस्था किए जाने की संभावना है, जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।