
नई दिल्ली/इस्लामाबाद — भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला किया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर समेत कुल 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया। पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों की पुष्टि अब भारत सरकार और सेना दोनों ने कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के अड्डे पर कम से कम 30 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि अन्य ठिकानों पर भी भारी क्षति की आशंका जताई जा रही है।
भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर पूरी मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है और सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत के इस जवाबी कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।