गिरिडीह: अवैध शराब बिक्री के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, 30 पीस Royal Challenge शराब बरामद

गिरिडीह, 19 मई 2025 — गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत मोतीलौदा गांव में अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक महोदय को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार पिता दिनेश्वर महतो, ग्राम मोतीलौदा, थाना बेंगाबाद का निवासी है। आरोपी अपने किराना दुकान की आड़ में शराब बेच रहा था। पुलिस की छापेमारी टीम ने मौके से 375 ml की 30 बोतल Royal Challenge शराब बरामद की।
छापेमारी टीम का नेतृत्व बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने किया, जिनके साथ पु. अ. नि.रविन्द्र कुमार सिंह, पु. अ. नि.विजय मंडल,स. अ. नि. अजय कुमार तथा आरक्षी/755 धनेश्वर प्रसाद यादव शामिल थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी के पास शराब बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे और वह लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री कर रहा था। उसके विरुद्ध थाना बेंगाबाद कांड संख्या 75/25 दिनांक 19.05.2025 को धारा 274/275/317(2) भारतीय दंड संहिता 2023 एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि आरोपी पूर्व में भी बेंगाबाद थाना कांड संख्या 06/2021 में उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत अभियुक्त रह चुका है।
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और अवैध शराब व्यापार पर रोक लगाने के लिए अभियान को और तेज करने की बात कही है।