Giridih jharkhandJharkhandराज्य

गिरिडीह में चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न, गद्दर के संजय कुमार का हुआ चयन

गिरिडीह: नगर भवन गिरिडीह में आज चौकीदार के 339 रिक्त पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें झारखंड सरकार के माननीय मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर 297 महिला और 42 पुरुष अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नोएडा पदाधिकारी ने बताया कि कुल 389 स्वीकृत पदों में से 339 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन पदों के लिए 12,854 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 8,126 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। इनमें से 385 उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा में सफल रहे।

 

नियुक्ति प्रक्रिया में सभी आरक्षण वर्गों का समुचित ध्यान रखा गया। इस दौरान गांवा प्रखंड के गद्दर गांव निवासी संजय कुमार का भी चयन झारखंड ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) के रूप में हुआ है। उनके चयन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और ग्रामीणों ने इसे गर्व की बात बताया।

 

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवचयनित अभ्यर्थियों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की शुभकामनाएं दीं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी भूमिका की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!