हीरोडीह थाना परिसर में JLKM की बैठक, ज़मीन संबंधी अनियमितताओं पर हुई विशेष चर्चा

हीरोडीह, 22 मई 2025 — हीरोडीह थाना परिसर में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा(JLKM) के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से हीरोडीह क्षेत्र में ज़मीन से संबंधित बढ़ती अनियमितताओं को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से सामने आया कि स्थानीय स्तर पर कई मामलों में ज़मीन के कागजात किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर होते हैं, जबकि वास्तविक कब्ज़ा कोई और करता है। इससे न केवल ज़मीन मालिकों को परेशानी होती है, बल्कि सामाजिक तनाव की स्थिति भी उत्पन्न होती है। JLKM के नेताओं ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष और सख़्त कार्रवाई की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता JLKM के देवरी प्रखंड अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने की। उनके साथ प्रखंड उपाध्यक्ष इंद्रदेव वर्मा, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, पांडेडीह पंचायत अध्यक्ष सूरज वर्मा, मानिकबाद पंचायत कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जमुआ प्रखंड उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, बैरिया पंचायत अध्यक्ष विकास कुमार, तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के देवरी प्रखंड सचिव शाहबाज अंसारी भी मौजूद रहे।
सभा में सभी नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि अगर समय रहते इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो क्षेत्र में सामाजिक समरसता को गंभीर नुकसान हो सकता है। JLKM के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि वे जल्द ही इस मुद्दे को लेकर एक ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपेंगे।
बैठक का उद्देश्य न केवल समस्याओं को उजागर करना था, बल्कि ज़मीनी स्तर पर पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की नींव रखना भी था।
JLKM ने ज़मीन से संबंधित मामलों में निष्पक्षता और कागज़ात की जांच की मांग करते हुए जनता से भी अपील की कि वे किसी भी अनियमितता की सूचना संगठन को दें।
रिपोर्ट: [ चंदन कुमार राय / No1 News jharkhand bihar]