मंडरो बाजार की सड़क बनी स्विमिंग पूल, आवागमन हुआ मुश्किल

गिरिडीह जिला के देवरी प्रखंड अंतर्गत मंडरो बाजार की मुख्य सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। यह सड़क गिरिडीह से होते हुए मंडरो, गावा, तिसरी होकर हसुआ (नवादा, बिहार) तक जाती है, जो एक प्रमुख मार्ग माना जाता है। लेकिन थोड़ी सी बारिश के कारण और उचित रख-रखाव के अभाव में यह सड़क अब “स्विमिंग पूल” का रूप ले चुकी है।
स्थानीय निवासियों और राहगीरों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में यही स्थिति होती है, लेकिन इस बार हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिनमें पानी भर जाने से वाहन चालकों को रास्ता पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
व्यापारियों ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई है। मंडरो बाजार के दुकानदारों का कहना है कि खराब सड़कों की वजह से ग्राहक आने से कतराते हैं, जिससे व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाएगी और आवागमन पूरी तरह बाधित हो सकता है।
प्रशासन से अपील:
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सड़क निर्माण विभाग से अपील की है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग की मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा मिल सके।
लोकेशन: देवरी/मंडरो
रिपोर्टर: चंदन राय
जिला: गिरिडीह, झारखंड