शादी के सात घंटे बाद नवविवाहिता ने की आत्म’ह”’त्या, ससुराल से मायके लौट कर लगाई फां*सी, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह (1 मई):
गिरिडीह जिले के घोड़थंभा ओपी क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शादी के महज सात घंटे के भीतर एक नवविवाहिता ने अपने मायके में फां’सी लगाकर आत्मह*त्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है, वहीं मृतका के मायके और ससुराल दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तारानाखो निवासी राधेश्याम पंडित की बड़ी बेटी सोनम कुमारी की शादी बुधवार को झरहियाधाम मंदिर में धूमधाम से कोडरमा जिला के नंदूडीह गांव निवासी सोनू कुमार के साथ सम्पन्न हुई थी। विवाह के बाद सोनम विदा होकर ससुराल पहुंची, लेकिन कुछ ही घंटे बाद अपने पति के साथ मायके लौट आई।
मायके लौटने के बाद परिवारजन नये दामाद की आवभगत में व्यस्त थे, इस दौरान सोनम अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब परिजन उसे देखने पहुंचे तो वह फां’सी के फंदे से झूलती मिली। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है, और आत्म*ह*त्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस आत्म*ह”’त्या के कारणों को लेकर पति, परिजन और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। मामला बेहद संवेदनशील है और स्थानीय लोग भी घटना से स्तब्ध हैं।