भारी बारिश के मद्देनज़र गिरिडीह जिले में स्कूल बंद करने का आदेश।

मुकेश कुमार/संवादाता NO1 NEWS JHARKHAND BIHAR
गिरिडीह:–
गिरिडीह जिले में लगातार भारी बारिश की संभावना को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने गुरुवार, 19 जून को जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से आठवीं तक की पढ़ाई स्थगित करने का आदेश जारी किया है।
यह निर्णय भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के आधार पर लिया गया है, जिसमें 19 जून को गिरिडीह जिले को ‘रेड जोन’ श्रेणी में चिन्हित करते हुए भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
उपायुक्त यादव ने जिलेवासियों से सुरक्षा और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिन अधिकारियों को आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है:
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
अवर विद्यालय निरीक्षक
क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी
सभी विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक
+2 उच्च विद्यालयों के सचिव/प्रधानाध्यापक
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर लिया गया है।