Giridih jharkhandराज्यलोकल न्यूज़
गिरिडीह जिले के सेंट्रल जेल में बंद 20 वर्षीय कैदी नवीन मिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास

गिरिडीह जिले के सेंट्रल जेल में बंद 20 वर्षीय कैदी नवीन मिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह गावां थाना क्षेत्र के शेरूआ गांव का निवासी है। नवीन पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग लड़की को भगाकर हैदराबाद में शादी कर ली थी। लड़की के परिजनों ने नवीन पर अपहरण का आरोप लगाते हुए गावां थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों को हैदराबाद से बरामद कर गावां थाना लाया और पूछताछ के बाद नवीन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
*आत्महत्या के प्रयास के बाद की कार्रवाई*
- – जेल प्रशासन ने समय रहते नवीन की जान बचा ली और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
- – जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने बताया कि समय रहते जेल प्रशासन को इसकी सूचना मिल गई और नवीन को बचाकर सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना को लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है।
– थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि नवीन के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था