जैक 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, स्टडी केयर अकैडमी की छात्राओं ने लहराया परचम

जमुआ, गिरिडीह। रिपोर्टर: चन्दन राय
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परिणाम घोषित होते ही पूरे राज्य में विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में जमुआ प्रखंड अंतर्गत रेम्बा में संचालित स्टडी केयर अकैडमी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रौशन किया है।
कॉलेज टॉपर बनी मुस्कान परवीन
स्टडी केयर अकैडमी की छात्रा मुस्कान परवीन, जो कि जगदीश प्रसाद कुशवाहा भंडारों कॉलेज की छात्रा हैं, ने 88.8% अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज में टॉप किया है। मुस्कान रेम्बा जरीडीह की निवासी हैं और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्टडी केयर अकैडमी के शिक्षकों की मेहनत और मार्गदर्शन को दिया है।
मुस्कान ने बताया, “मैंने अपनी पढ़ाई गांव के पास स्थित स्टडी केयर अकैडमी से की। यहां के शिक्षकों ने ईमानदारी और लगन से पढ़ाया, जिससे मुझे प्रेरणा मिली और मैंने मेहनत करना शुरू किया। इसका ही नतीजा है कि मैं आज कॉलेज टॉपर बनी हूं। मेरा सपना है कि मैं आगे मेडिकल की पढ़ाई करूं और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करूं।”
संस्थान की मेहनत लाई रंग
स्टडी केयर अकैडमी के निदेशक इरफान अंसारी ने इस मौके पर कहा, “हमारी टीम की मेहनत, निष्ठा और समर्पण छात्रों को न सिर्फ परीक्षा में सफल बना रही है, बल्कि उन्हें जीवन में सही दिशा भी दे रही है। हमारी यही कोशिश रहती है कि छात्र-छात्राएं शिक्षा के माध्यम से समाज और देश की उन्नति में योगदान दें।”
इस अवसर पर कोचिंग संस्थान के शिक्षक शौकत सर, सरफराज सर, इरफान सर, हैदर सर, अमित सर, सुमित सर, तथा मंटू सर, अनेक छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित थे। सभी ने मुस्कान की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।