जगदीशपुर की जैनब अर्शी बनीं इंटर कॉमर्स की जिला टॉपर, 89.8% अंक प्राप्त कर रचा कीर्तिमान

मधुपुर (प्रखंड):
जगदीशपुर उच्च विद्यालय की छात्रा जैनब अर्शी ने इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा में 449 अंक (89.8%) प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। साधारण परिवार से आने वाली जैनब की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
जैनब के पिता जमीरुद्दीन गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं, जबकि माँ सिरजून निशा गृहिणी हैं। अपनी मेहनत और लगन से जैनब ने यह मुकाम हासिल किया है।
NO-1 न्यूज़ से बातचीत में जैनब ने बताया कि वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और पूरे समर्पण से पढ़ाई की।
जैनब को उम्मीद है कि झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजूल हसन अंसारी उनकी मेहनत को देखते हुए उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद प्रदान करेंगे, ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सकें।
जैनब की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार को बल्कि विद्यालय और गाँव को भी गर्व है। अब सभी को उम्मीद है कि जैनब एक दिन जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगी।