https://no1newsjharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifJharkhandराज्यलोकल न्यूज़
तोपचांची-सतकीरा मार्ग पर सेब से लदा ट्रेलर पलटा, भारी नुकसान

संवाददाता: साजन कुमार
गिरिडीह, 29 जून 2025 —
तोपचांची से सतकीरा की ओर जा रहे एक सेब से लदे ट्रेलर के पलटने की खबर है। यह हादसा रात्रि करीब 2:00 बजे उस समय हुआ जब एक ओवरस्पीड कार को बचाने के प्रयास में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर तेज गति से चल रही एक कार को टक्कर से बचाने के लिए जैसे ही चालक ने स्टीयरिंग मोड़ा, वाहन संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रेलर में लदा करीब 90 प्रतिशत सेब पूरी तरह बर्बाद हो गया।
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फल व्यापारी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और पलटे हुए ट्रेलर से सेब निकालने में सहायता की।
प्रशासन को सूचना दे दी गई है, और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।