धनवार: दो वित्तीय वर्षों से नहीं मिली पंचायतों को पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि, विकास कार्य पूरी तरह ठप – मुखिया संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
धनवार, गिरिडीह | 12 जुलाई 2025:
धनवार प्रखंड के मुखिया संघ ने पंचायतों की बदहाल स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंकर पासवान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि झारखंड की पंचायतों को पिछले दो वित्तीय वर्षों से पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि नहीं मिली है, जिससे पंचायत स्तरीय विकास कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन लाभार्थियों को 6 महीने से लेकर एक साल तक पेंशन नहीं मिल पा रही है, जिससे हजारों जरूरतमंद लोग भुखमरी और मानसिक तनाव के शिकार हो रहे हैं।
मनरेगा योजना की हालत भी बदतर है। कई मजदूरों ने 2 साल पहले कूप निर्माण तो कर लिया, लेकिन आज तक मेटेरियल भुगतान नहीं हो सका है। वहीं, अबुआ आवास योजना की स्वीकृति मिलने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान में भी भारी देरी हो रही है, जिससे गरीब मजदूरों का जीवन और भी कठिन हो गया है।
मुखिया संघ ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर सरकार ने इन मुद्दों का तत्काल समाधान नहीं किया, तो संघ द्वारा आंदोलन की राह अपनाई जाएगी। और यदि इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकलता है, तो झारखंड भर के मुखिया सामूहिक इस्तीफा देंगे।
मुखिया संघ ने यह चेतावनी देकर सरकार को चेताया है कि यदि पंचायतों को उनका हक नहीं मिला तो इसका असर सीधे गांवों की व्यवस्था और लोकतंत्र की नींव पर पड़ेगा।