GiridihGiridih jharkhand
दुःखद समाचार: बज्रपात से सुकर बैठा की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रिपोर्ट:मंटू यादव
गिरिडीह, धनवार प्रखंड (अंबाटांड पंचायत):
अत्यंत ही दुखद घटना में ग्राम जेरूवाडीह निवासी सुकर बैठा की बज्रपात (आकाशीय बिजली) की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
स्वर्गीय सुकर बैठा की पत्नी जीवित हैं, लेकिन वह विकलांग हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। परिवार में एकमात्र बेटी थी, जिसकी शादी हो चुकी है। अब इस असहाय महिला के सहारे के लिए कोई नहीं बचा।
इस दुख की घड़ी में समाज के सभी संवेदनशील नागरिकों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से अपील है कि पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता करें ताकि उन्हें इस कठिन समय में कुछ सहारा मिल सके।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और पीड़ित परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दें।