दुःखद समाचार: बज्रपात से सुकर बैठा की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ — जनप्रतिनिधियों ने दिखाई संवेदनशीलता

रिपोर्ट:मंटू यादव
गिरिडीह, धनवार प्रखंड (अंबाटांड पंचायत):
ग्राम जेरूवाडीह में हुई एक दर्दनाक घटना में ग्रामीण सुकर बैठा की आकाशीय बिजली (बज्रपात) की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह त्रासदी पूरे गांव के लिए गहरे सदमे की खबर बन गई है।
स्वर्गीय सुकर बैठा की पत्नी जीवित हैं, लेकिन वह विकलांग हैं और चल-फिर नहीं सकतीं। परिवार में एकमात्र बेटी थी जिसकी शादी पहले ही हो चुकी है। ऐसे में अब यह बुजुर्ग महिला बिल्कुल असहाय हो गई हैं।
इस गंभीर परिस्थिति में JLKM के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं धनवार से विधायक प्रत्याशी श्री राजदेश रतन तथा JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष एवं डुमरी विधायक श्री जयराम कुमार महतो ने मानवीय पहल करते हुए तत्परता दिखाई है। दोनों नेताओं ने आपदा प्रबंधन विभाग, जिला उपायुक्त,CMO Jharkhand और संबंधित मंत्रीगणों से संपर्क कर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलवाने की मांग की है।
यह सराहनीय प्रयास स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। समाज के अन्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की जाती है कि वे आगे बढ़कर इस परिवार की मदद करें।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।