GiridihGiridih jharkhand

गिरिडीह पुलिस की बड़ी कामयाबी: बाइक चोरी कांड का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

रिपोर्ट:मंटू यादव

हीरोडीह

गिरिडीह, 13 जुलाई 2025
खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी गई दो मोटरसाइकिलों को भी बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के आदेश पर त्वरित गति से की गई।

घटना का विवरण:

दिनांक 9 जुलाई 2025 को सुबह 10:30 बजे परसन ओपी क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ मोड़ के पास से वरुण कुमार यादव (उम्र 31 वर्ष, पिता-स्व. बलदेव यादव, निवासी-शकीन खेतो, थाना घोड़थांबा ओपी, गिरिडीह) की पल्सर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH 11 AM 1387) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी:

इसके दो दिन बाद 11 जुलाई 2025 को दोपहर 12:30 बजे, वादी वरुण यादव ने गिरिडीह से पल्सर मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक को पुराना हीरोडीह थाना भवन के पास पहचान लिया। वह युवक था करण कुमार सिंह (उम्र 19 वर्ष, पिता- पंकज कुमार सिंह, निवासी- चंद्रखो, थाना घोड़थांबा ओपी, धनवार)। वादी ने तत्काल उसे पकड़कर हीरोडीह थाना को सुपुर्द कर दिया।

वादी के लिखित आवेदन पर हीरोडीह थाना कांड संख्या 87/25, दिनांक 12.07.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम का गठन और त्वरित कार्रवाई:

पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ श्री राजेंद्र प्रसाद के पर्यवेक्षण में पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार (जमुआ अंचल) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

करण कुमार सिंह से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया:

1. सुजीत कुमार सिंह (उम्र 19 वर्ष), पिता अशोक सिंह, निवासी- दूल्हो (बरजो), थाना धनवार

2. सुखदेव यादव (उम्र 22 वर्ष), पिता सीटो महतो, निवासी- बजो, थाना धनवार

 

दूसरी बाइक की बरामदगी:

सुखदेव यादव की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम बरजो से एक और चोरी की गई ग्लैमर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर AP 07 CF 6515) को बरामद किया।

पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

पुलिस की सराहनीय पहल:

खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गिरोह की पहचान कर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गिरिडीह पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का भरोसा और पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!