सुरेंद्र कुमार लाल की तत्परता से बची एक व्यक्ति की जान, लोगों ने जताया आभार
लाल ने बिना किसी देरी के एंबुलेंस बुलवाया और सुभाष को तुरंत बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। साथ ही उन्होंने सुभाष की पत्नी एवं विद्यालय के बाबू को भी सूचना दी। चिकित्सक डॉ. महेश गुप्ता की देखरेख में हुए प्राथमिक उपचार के बाद सुभाष को होश आ गया और स्थिति स्थिर होने पर श्री यादव स्वयं उन्हें उनके घर तक छोड़कर आए।

मुकेश कुमार / संवाददाता, NO1 NEWS झारखंड-बिहार
स्थान: बेंगाबाद, गिरिडीह
बेंगाबाद प्रखंड में मानवता की एक मिसाल उस समय देखने को मिली, जब केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र कुमार लाल की त्वरित पहल से एक व्यक्ति की जान बच गई। यह घटना मंगलवार को उस समय घटी जब प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, बेंगाबाद में कार्यरत चपरासी सुभाष कुमार कुशवाहा को स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटते समय अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया।
जानकारी के अनुसार, स्कूल के एक बाबू द्वारा चौक तक छोड़े जाने के बाद सुभाष पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उन्हें अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वे सड़क किनारे पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गए। गनीमत रही कि उसी समय मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार लाल की नजर उन पर पड़ी।
लाल ने बिना किसी देरी के एंबुलेंस बुलवाया और सुभाष को तुरंत बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। साथ ही उन्होंने सुभाष की पत्नी एवं विद्यालय के बाबू को भी सूचना दी। चिकित्सक डॉ. महेश गुप्ता की देखरेख में हुए प्राथमिक उपचार के बाद सुभाष को होश आ गया और स्थिति स्थिर होने पर श्री यादव स्वयं उन्हें उनके घर तक छोड़कर आए।
इस मानवीय और संवेदनशील कार्य के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने सुरेंद्र कुमार लाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। उनके इस कदम से न केवल एक जीवन की रक्षा हुई, बल्कि जनसेवा का एक सशक्त उदाहरण भी सामने आया।
ज्ञात हो कि सुरेंद्र कुमार लाल कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र में सक्रिय, जमीनी और संवेदनशील जनप्रतिनिधि के तौर पर पहचाने जाते हैं। वे सामाजिक कार्यों, आपदा में राहत कार्य, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं।
—
ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहिए NO1 NEWS झारखंड-बिहार के साथ।