BengabadGiridih jharkhandराज्यलोकल न्यूज़
डब्लू विश्वकर्मा ने खाटू श्याम के लिए साइकिल यात्रा शुरू की।
गांव में भक्तिमय माहौल।

मुकेश कुमार /संवादाता NO1 NEWS jharkhand Bihar
सरिया :–गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड अंतर्गत पुरानीडीह गांव निवासी डब्लू विश्वकर्मा ने मंगलवार सुबह 9:00 बजे खाटू श्याम धाम की साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया। उनके इस धार्मिक संकल्प को लेकर गांव में उत्साह और भक्ति का माहौल देखा गया।
गांववासियों और मोहल्ले के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ डब्लू विश्वकर्मा को विदा किया। यात्रा के दौरान “जय श्री श्याम” के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे और क्षेत्र पूरी तरह भक्ति में डूबा नजर आया। लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर उनकी यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
बताया गया कि यह साइकिल यात्रा पूरी तरह धार्मिक भावना से प्रेरित है और डब्लू विश्वकर्मा श्रद्धा के साथ खाटू श्याम के दर्शन हेतु रवाना हुए हैं।