फरार अभियुक्त के विरुद्ध इश्तिहार तामील।
आत्मसमर्पण नहीं करने पर संपत्ति कुर्की की कार्रवाई होगी।

मुकेश कुमार/ संवादाता NO1 NEWS jharkhand Bihar
गिरिडीह:– जिले के बेंगाबाद थाना कांड संख्या 103/25 (दिनांक 11 जुलाई 2025), धारा 64(1)/351(3) BNS के प्राथमिकी अभियुक्त संजय मंडल, पिता मंगलदेव मंडल, अब तक फरार चल रहा है। न तो उसने थाना में और न ही माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।
माननीय न्यायालय द्वारा जारी इश्तिहार का विधिवत तामीला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, अनुसंधानकर्ता पु0अ0नि0 विजय मंडल, स0अ0नि0 अजय कुमार, सशस्त्र बल एवं चौकीदारों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान ग्राम साठीबाद स्थित अभियुक्त के मकान एवं बजरंगबली चौक के पास इश्तिहार की प्रति चिपकाई गई।
ढोल-नगाड़ा और माइकिंग के माध्यम से ग्रामीणों एवं परिजनों को सूचित किया गया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद यदि अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसे फरार घोषित कर संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी
।