GiridihJharkhandदुनियादेशराज्य

जमुआ में डकैती की साजिश नाकाम, पुलिस ने पाँच अपराधियों को हथियार समेत दबोचा।

गिरिडीह, 26 अगस्त 2025 पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुआ थाना क्षेत्र में एक अंतरराज्यीय गिरोह बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीपीओ खोरीमहुआ श्री राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित किया गया।

छापामारी के दौरान जमुआ रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधियों में शामिल आठ व्यक्तियों को देखकर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस बल को देखते ही आरोपी भागने लगे, जिनमें से पाँच को खदेड़कर गिरफ्तार किया गया जबकि तीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए अपराधियों की पहचान अमरदीप सोनी, सुधीर पोद्वार, संजय सोनी, रोहित कुमार सोनी और सुनील भाष्कर के रूप में हुई। वहीं फरार आरोपियों के नाम मो. इसराफिल उर्फ गुड्डु, राजेश पासवान और राजेश बासफोर बताए गए।

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे जमुआ चौक स्थित KD ज्वेलर्स में डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस गश्ती देख कर स्टेशन पर वापस लौट आए थे। तलाशी में पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन, 1 गैस कटर, 1 लोहे का सब्बल और 2 मोटरसाइकिल बरामद किए।

 

इस मामले में जमुआ थाना कांड संख्या-193/2025 दिनांक 26.08.2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धारा 111/310(4)/310(5)/317(4) BNS 2023 एवं 25 (1-B)a/26/35 Arms Act के तहत कार्रवाई की गई है।

 

👉 पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सुनील भाष्कर और अमरदीप सोनी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार अपराधियों के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में कई गंभीर आपराधिक इतिहास दर्ज हैं।

🚔 टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में जमुआ अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी जमुआ, थाना प्रभारी घोड़थम्बा सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे।

 

🔎 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान जारी है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!