नया ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक।
बारवाडीह ग्राउंड में आयोजित हुआ ड्राइविंग टेस्ट।

मुकेश वर्मा/संवादाता NO1 NEWS jharkhand Bihar
गिरिडीह :–जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला परिवहन कार्यालय की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष पहल की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में आज बारवाडीह ग्राउंड, गिरिडीह में नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया गया।
इस अवसर पर आवेदकों को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों एवं उनके अनुपालन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में हिट एंड रन तथा गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी भी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन न केवल चालक की, बल्कि अन्य राहगीरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
सभी प्रतिभागियों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक और रोड सेफ्टी पंपलेट का वितरण भी किया गया, जिससे वे नियमों को पढ़कर बेहतर समझ सकें।
कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार के साथ-साथ सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री मोहम्मद वाजिद हसन भी मौजूद रहे।