GiridihGiridih jharkhand
रक्षाबंधन पर “जामबंधन” का तोहफ़ा!
रिपोर्टर: चंदन राय
जमुआ के मिर्ज़ागंज में आज रक्षाबंधन के मौके पर जनता को एक अनोखा तोहफ़ा मिला—लगातार तीन घंटे का रोड जाम।
जमुआ थाना प्रभारी साहब की कार्यशैली ऐसी कि मामूली ट्रैफिक को काबू में नहीं कर पा रहे, तो सोचिए पूरा थाना कैसे संभालेंगे।
त्यौहार पर बहनें राखी बांधने को बेताब थीं, मगर भाई ट्रैफिक में फंसे-फंसे बस हॉर्न की “मधुर ध्वनि” सुनते रहे।
लोगों को लगा जैसे ये रक्षाबंधन नहीं, बल्कि “रुक-शा बंधन” मना रहे हों—जहाँ हर गाड़ी अपनी जगह बंधी खड़ी है।
जनता कह रही है—थाना प्रभारी साहब, अगर ट्रैफिक का ये ‘बंधन’ ऐसे ही चलता रहा, तो अगली बार हम राखी की जगह आपको ट्रैफिक सिग्नल ही बांध देंगे।