GiridihGiridih jharkhandJharkhand
श्रावण पूर्णिमा पर देव पहाड़ी मठ सह गुरुकुल में भव्य धार्मिक सभा

गिरिडीह: आज दिनांक 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर देव पहाड़ी मठ सह गुरुकुल में सनातन धर्म के विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ एक भव्य धार्मिक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महंत गोरवानंद महाराज जी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सनातन धर्म और सनातन संस्कृति को जीवन में आत्मसात करने पर विशेष चर्चा हुई।
इस अवसर पर राज्य एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बाबा जगन्नाथ कमेटी के सदस्यगण सहित राजमुल कुमार, पंकज राय, अशोक राय, अक्षयवेट राय, मुखिया सचिदानंद राय, कांग्रेस नेता मनोज राय एवं कामदेव राय विशेष रूप से मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति, आस्था और सांस्कृतिक माहौल का अनोखा संगम देखने को मिला।