GiridihGiridih jharkhandराज्यलोकल न्यूज़

देवरी प्रखंड के सलैयाटांड में फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन।

मुकेश कुमार/संवादाता NO1 NEWS JHARKHAND BIHAR

देवरी :–देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी स्थित सलैयाटांड में जनहित फाउंडेशन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सदस्य प्रणव वर्मा ने देवरी थाना प्रभारी, झामुमो के कई प्रखंड अध्यक्षों तथा अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मारकर किया।

इस दौरान उद्घाटन सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर की गई। खिलाड़ियों और उपस्थित अतिथियों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति और एकजुटता का संदेश दिया। मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक और ग्रामीण मौजूद थे। उद्घाटन समारोह में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों ने कहा कि खेल से युवा वर्ग का सर्वांगीण विकास होता है और फुटबॉल जैसे खेल गांवों में आपसी एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं।

जनहित फाउंडेशन क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद की परंपरा को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे व बुरी प्रवृत्तियों से दूर रखना है। प्रतियोगिता में आसपास के कई पंचायतों की टीमें शामिल हुईं। फाइनल मैच को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी और पूरे मैदान में मेले जैसा माहौल बन गया।

मौके पर झामुमो नेताओं और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उद्घाटन कार्यक्रम में युवाओं का जोश और ग्रामीणों की सहभागिता देखते ही बन रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!