ईद ए मिलाद उन नबी पर्व को लेकर बेंगाबाद में निकला गया फ्लैग मार्च।

मुकेश कुमार /संवादाता NO1 NEWS JHAEKHAND BIHAR
बेंगाबाद। ईद ए मिलाद उन नबी पर्व को लेकर गुरुवार को बेंगाबाद प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट नज़र आया। इसी क्रम में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान बेंगाबाद वीडियो सुनील कुमार मुरमू, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।
फ्लैग मार्च बेंगाबाद मुख्य बाज़ार से होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाक़ों से गुज़रा। पुलिस बल की सघन मौजूदगी ने लोगों को सुरक्षा और शांति का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह विशेष पहल की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय घटना फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नज़र है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और समुदायों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्व को शांति और प्रेम के माहौल में मनाना ही प्रशासन की प्राथमिकता है।
बेंगाबाद वीडियो सुनील कुमार मुरमू ने भी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि त्योहार मिल-जुलकर मनाने से समाज में एकता और सौहार्द की मिसाल कायम होती है। प्रखंड प्रतिनिधि सुनील यादव ने कहा कि पर्व के दौरान हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ कदमताल करते हुए नज़र आए। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और भरोसा और मजबूत हुआ। कुल मिलाकर, प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि ईदए मिलाद उन नबी पर्व शांति और भाईचारे के माहौल में संपन्न होगा।