खरगडीहा में गांधी जी के आगमन के 100 वर्ष पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी शुरू

रिपोर्टर:चन्दन राय
खरगडीहा/जमुआ :
रविवार को खरगडीहा गांधी यात्रा शताब्दी समारोह तैयारी की बैठक समिति के संयोजक बिजय चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई हुई।

खरगडीहा बेसिक स्कूल प्रांगण में आयोजित बैठक का संचालन मो. चीन खान के द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा “खरगडीहा में गांधी जी के आगमन के 100 वर्ष” पूर्ण होने पर ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित करना था।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम न केवल ऐतिहासिक होगा बल्कि इसे सांस्कृतिक, सामाजिक और जनजागरण का स्वरूप भी दिया जाएगा। इसके लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया।

समिति में प्रमुख पदाधिकारियों का चयन इस प्रकार किया गया संयोजक बिजय चौरसिया, सह संयोजक जुल्फिकार अली, मो. मनव्वर हसन बंटी, रोहित दास, मो. आलम, मो. चीना खान, अमित सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, युवामोर्चा अध्यक्ष ओझा राहुल साव(खरगडीहा) सोशल मीडिया टीम इरफान आलम, मनीष भदानी, आशीष भदानी का नाम चयन किया गया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और व्यापक बनाने के लिए विभिन्न कोषांगों के गठन का भी निर्णय लिया गया। जिनमें महिला मोर्चा, बैनर एवं प्रचार समिति, यात्रा समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, कोष संग्रह समिति, मेला समिति, विचार एवं साहित्य समिति, प्रतिमा स्थापना समिति तथा सफाई समिति शामिल होंगी।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि गांधी जी के खरगडीहा आगमन की शताब्दी न केवल क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह अवसर गांधी जी के विचारों और आदर्शों को पुनः जन-जन तक पहुँचाने का भी है। सभी ने अपने विचार रखे और संकल्प लिया कि तन-मन-धन से सहयोग कर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं युवा मौजूद थे और सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से कृष्णकांत जी, सुरेश शक्ति, कृष्ण मुरारी शर्मा, गुलाब प्रसाद, प्रफुल्ल सिंह, विजय चौरसिया, चीना खान, रोहित दास, अहमद रजा नूरी, अनिल चौधरी, सुंदर राम भदानी, विलियम जैकब, मनीष भदानी, संतोषी दास, रुस्तम, रोहित साव, सच्चिदानंद सिंह, जुल्फिकार अली, इरफान आलम, बीरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, मो शहादत आलम, चंदन कुमार वर्मा, अमन खान, चीकू पाठक, नितेश सिन्हा, राजा सिंह, कुमार साव , चंदन कुमार, मो आलम अंसारी, मनीष साव, अमित सिंह, सद्दाम शेख, सुरेश कुमार, सुनील कुमार सिन्हा, गुलाब चंद्रा, मो नूरउद्दीन, करीम डॉक्टर, मो रुस्तम आदि उपस्थित रहे।