https://no1newsjharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifराज्य
बिशनपुर में निर्माणाधीन डिवाइडर बना हादसे की वजह, फेरीवाले युवक का पैर टूटा।
NO1NEWS GIRIDIH: समाजसेवी दानिस अहमद ने मौके पर पहुँचकर घायल को पहुंचाया अस्पताल।

रिपोर्टर; नवीन राज टाइगर
गिरीडीह: शनिवार रात गिरीडीह-पचम्बा मार्ग पर बिशनपुर के पास एक गंभीर सड़क हादसे में एक फेरी करने वाले युवक का पैर टूट गया। युवक बाइक से लौट रहा था और निर्माणाधीन डिवाइडर में जा टकराया। हादसे की वजह मौके पर चेतावनी संकेतों की कमी और उड़ती धूल से बनी कम दृश्यता बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद समाजसेवी व पत्रकार दानिस अहमद अपने साथियों के साथ मौके पर पहुँचे और घायल युवक को टोटो के माध्यम से तुरंत इलाज के लिए मुस्तफा डॉक्टर के पास पहुँचाया। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को सदर अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति में धनबाद रेफर किया गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की है।
प्रशासन अब जागेगा या अगली जान के बाद?