PM-JANMAN एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न….

जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह
प्रेस विज्ञप्ति संख्या: 185/2025
दिनांक: 26.05.2025
गिरिडीह: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में PM-JANMAN एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA JGUA) के तहत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अनुसूचित जनजाति समुदाय एवं बिरहोर परिवारों को पूर्ण पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए। साथ ही, सभी योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग और गति शक्ति पोर्टल पर टारगेट आधारित डाटा एंट्री सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिला कल्याण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश मेहरा ने बताया कि DA JGUA योजना के तहत जिले के 9 प्रखंडों के 143 गांवों में 82,601 जनजातीय परिवारों को लक्षित किया गया है। योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, आंगनबाड़ी, समग्र शिक्षा अभियान, स्किल सेंटर, ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर आदि योजनाएं चलाई जा रही हैं।
उपायुक्त ने ब्लॉक लेवल इम्प्लीमेंटेशन टीम (BLIT) की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रत्येक चयनित ग्राम में ग्राम सभा के माध्यम से आवश्यकताओं की GAP Analysis तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, बिरहोर परिवारों के लिए टेलीकॉम, सड़कों, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, सोलर पावर जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता से उपलब्ध कराने की बात कही गई।
पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 148 गांवों में योग्य परिवारों को गैस कनेक्शन देने, जनजातीय बहुल गांवों में अतिरिक्त क्लासरूम और छात्रावास निर्माण, एकलव्य मॉडल विद्यालय पीरटांड़ में पोषण वाटिका निर्माण, तथा मत्स्य पालन एवं पशुपालन से ग्रामीणों को जोड़ने पर जोर दिया गया।
बैठक में निदेशक DRDA, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बिजली, पेयजल, भवन, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, BSNL समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
#टीम पीआरडी गिरिडीह