Giridih jharkhandhttps://no1newsjharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifhttps://youtu.be/6-Zp-8ClT0c?si=Zd_UiVI2JhyCvJGUराज्यलोकल न्यूज़

गिरिडीह में दो दिवसीय एजुकेशन फेयर का आयोजन सफल

गिरिडीह में दो दिवसीय एजुकेशन फेयर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री संजय सिंह , कोडरमा संसद के गिरीडीह जिला प्रतिनिधि श्री दिनेश यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विनय सिंह ,सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा उपस्थित रहे । सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एजुकेशन मेले का उद्घाटन किया। जिसमें 2000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस मेले में छात्रों को देशभर के प्रतिष्ठित कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद करने और विभिन्न कोर्सों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला।

 

*आयोजन की विशेषताएं:*

 

– *विभिन्न कोर्सों की जानकारी*: B.Tech, Polytechnic, MBA, BBA, BCA, Nursing, Agriculture, Hotel Management, Pharmacy जैसे कोर्सों की जानकारी देने के साथ-साथ स्कॉलरशिप, कोर्स चयन, और करियर प्लानिंग पर विशेष मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

– *झारखंड सरकार की योजना*: छात्रों को झारखंड सरकार की “गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना” की जानकारी भी दी गई, जिसके तहत पात्र छात्रों को ₹15 लाख तक का एजुकेशन लोन बिना गारंटर और आसान शर्तों पर उपलब्ध कराया जा सकता है।

 

*आयोजकों की प्रतिक्रिया:*

 

*HMT Hunt Edu Services*: छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा संस्थानों से जोड़ने का उद्देश्य।

*Super Grades Admission Hub*: छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन देना प्राथमिकता है और आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे।

 

*आयोजन की सराहना:*

 

– छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने इस एजुकेशन फेयर को सराहते हुए इसे अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में इस प्रकार के और भी बड़े आयोजनों की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!