पायोनियर द्वारा “गौरव सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन।
उन्नत उपज वाले किसानों को किया गया सम्मानित।

मुकेश वर्मा/संवाददाता NO1 NEWS JHARKHAND BIHAR
गिरिडीह।
पायोनियर कंपनी द्वारा सिहोडीह स्थित एक भवन में “गौरव सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, जिसमें गिरिडीह, बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड के लगभग 80 किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उच्च उपज देने वाले किसानों को सम्मानित करना था, जिन्होंने कंपनी के उन्नत धान बीज 27P37 का उपयोग कर उल्लेखनीय उत्पादन प्राप्त किया।
कंपनी के टेरेटरी मैनेजर मनीष पाण्डेय ने जानकारी दी कि 27P37 किस्म विशेष रूप से 1 और 2 नंबर खेतों के लिए उपयुक्त है। इसकी लंबी और भारी बालियाँ इसे अन्य किस्मों की तुलना में 3 से 4 क्विंटल प्रति एकड़ अधिक उपज देने में सक्षम बनाती हैं।
कार्यक्रम में कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि अजित वर्मा और अविनाश वर्मा ने किसानों को धान की उन्नत खेती के तौर-तरीकों और बेहतर प्रबंधन के उपायों से अवगत कराया। इस अवसर पर बीज वितरक भुनेश्वर वर्मा, किसान निर्मल वर्मा, मुकेश वर्मा, सुभाष चंद्र मंडल, अर्जुन यादव, रिंकू यादव, नरेश वर्मा सहित अनेक किसान उपस्थित थे।
इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल किसानों को नई तकनीकों की जानकारी मिलती है, बल्कि उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया जाता है।