गिरिडीह जिला के देवरी प्रखंड स्थित तिवारीडीह के GM पब्लिक स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।

चंदन कुमार राय/ देवरी संवादाता
21 जून 2025 को तिवारीडीह स्थित GM पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ समस्त शिक्षकगण की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के निदेशक श्री सुधीर कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री कमलेश कुमार यादव, सहायक प्रधानाध्यापक श्री चंदन कुमार राय, एवं सहायक शिक्षकगण — श्री पशुपति कुमार यादव, श्री मनोज कुमार, श्री उपेन्द्र कुमार यादव, सुश्री करिश्मा कुमारी, सुश्री सालोनी कुमारी एवं सुश्री रितिका कुमारी — सभी उपस्थित रहे।
योग दिवस के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न योगासन कर स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं अनुशासन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। शिक्षकों ने भी बच्चों को योग के महत्व और इसके दैनिक जीवन में लाभ के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय परिवार द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।