भरकट्टा मुख्य मार्ग स्थित इरगा नदी पुल पर बड़ा हादसा टला।
हो सकता था बड़ा हादसा

मुकेश कुमार/ संवादाता NO1 NEWS JHARKHAND BIHAR
गिरिडीह ,बिरनी :–
शनिवार शाम को भरकट्टा–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित इरगा नदी पुल पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक वाहन चालक, जो नशे की हालत में था, स्थानीय लोगों की चेतावनियों और विरोध के बावजूद जबरन वाहन चलाने पर अड़ा रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों ने उसे कई बार रोका और मना किया, लेकिन वह नहीं माना। अंततः चालक ने वाहन आगे बढ़ाया और अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बाहर लटक गया, जबकि बाकी हिस्सा पुल पर ही रह गया।
गंभीर हादसे से बाल-बाल बचाव:
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गाड़ी पूरी तरह पुल से नीचे गिर जाती, तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी। यह केवल संयोग था कि बड़ा हादसा टल गया।
थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे:
घटना की जानकारी मिलने के बाद बिरनी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।