जमुआ: विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने बेलकुंडी में क्षतिग्रस्त पुलिया का लिया जायजा, मार्ग को कराया सुचारू

रिपोर्ट:मंटू यादव
मुआ, गिरिडीह:
खरगडीहा पंचायत अंतर्गत बेलकुंडी गांव में दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश के चलते खरगडीहा-बेलकुंडी मुख्य मार्ग की पुलिया और सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक डॉ. मंजू कुमारी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल पहल करते हुए मिट्टी व मोरम भरवाकर मार्ग को अस्थायी रूप से सुचारू करवाया, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बहाल हो सके।
इस मौके पर विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने कहा कि बारिश के बाद इस मार्ग का पूर्ण रूप से नव निर्माण किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है।
ग्रामीणों ने विधायक के त्वरित हस्तक्षेप और सक्रियता की सराहना की। मौके पर कई स्थानीय पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।