कोडरमा में जंगली हाथी का कहर, युवक की मौत

कोडरमा, मरकच्चो थाना क्षेत्र:
मरकच्चो थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोपनाडीह के समीप बेलाडीह गांव में जंगली हाथी ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की पहचान सद्दाम अंसारी (29 वर्ष), पिता मंसूर अंसारी के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब सद्दाम किसी निजी कार्य से गांव के पास गया हुआ था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक जंगली हाथी ने सद्दाम पर हमला कर उसे बुरी तरह कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल सद्दाम को ग्रामीणों की मदद से तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की गतिविधियां पिछले कई दिनों से बढ़ गई हैं, लेकिन वन विभाग और प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने और हाथी के आतंक पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथी की खोजबीन में जुटी है।
यह हादसा मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष की एक और भयावह तस्वीर है, जिस पर अब ठोस नीति की जरूरत है।
हाथी का कहर अब डर का कारण बनता जा रहा है — और प्रशासन को अब जागना होगा।