गिरिडीह : एक विकलांग और गरीब परिवार की पुकार — आवास के लिए उपायुक्त से मदद की अपील

रिपोर्ट: मंटू यादव
गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत निवासी शंकर कुमार यादव नामक व्यक्ति बेहद ही गरीबी और लाचारी में जीवन बिता रहा है। शंकर कुमार विकलांग हैं और उनका आश्रय मात्र एक जर्जर, कच्चा और टूट-फूट से भरा मिट्टी का मकान है, जो कभी भी गिर सकता है। ऐसे विकट हालात में उनका जीना दिन-ब-दिन कठिन होता जा रहा है।
स्थानीय लोगों एवं समाजसेवियों ने उपायुक्त गिरिडीह श्री रामनिवास यादव से इस मामले में त्वरित संज्ञान लेने और शंकर कुमार यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य योजनाओं के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराने की मांग की है।
यह मामला न केवल सरकारी मदद का हकदार है, बल्कि मानवता और संवेदना की भी परीक्षा है। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस गरीब, असहाय और विकलांग व्यक्ति की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए उसे जल्द से जल्द आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
#DC_Giridih #गिरिडीह #धनवार #केंदुआ #मानवता_जिंदाबाद #अविलंब_मदद