BengabadGiridihGiridih jharkhandhttps://no1newsjharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifलोकल न्यूज़

भारी बारिश से गरीब किसान का कच्चा मकान ढहा, परिवार हुआ बेघर।

 

गिरिडीह जिले में हो रही लगातार बारिश ने एक गरीब किसान के सपनों का आशियाना छीन लिया। तेज बारिश के कारण किसान का कच्चा खपरैल मकान अचानक ढह गया। हादसे के वक्त घर में मौजूद परिवार के सदस्य किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

घटना बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेढा पंचायत अंतर्गत लकठाही गांव निवासी दुखन रजक  का है।

और बात कही जाए तो वही। अगल में रामा रजक का भी मकान दहने के कगार पर है वो कभी भी ढह सकता है।

पीड़ित किसान ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं। शुक्रवार देर रात तेज बारिश के दौरान मकान की दीवार और छत भरभरा कर गिर गई। इस घटना में परिवार का अनाज, कपड़े, बर्तन समेत कई ज़रूरी सामान मलबे में  दबने से बाल बाल बच गया

 

पीड़ित परिवार को अस्थायी रूप से पड़ोसी के घर में ठहराया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने प्रशासन को जानकारी दी है।

 

स्थानीय मुखिया ने आश्वासन दिया कि पीड़ित किसान को सरकारी सहायता दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा और प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान बनवाने की सिफारिश की जाएगी।

 

लगातार बारिश से इलाके के कई घरों में दरारें आ गई हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग प्रशासन से शीघ्र राहत और मदद की मांग कर रहे।

नंबर वन न्यूज़ इस  खबर की पुष्टि नहीं करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!