गिरिडीह में समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न — उपायुक्त रामनिवास यादव ने दिए स्पष्ट निर्देश

📍 गिरिडीह, 06 अगस्त 2025:
समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त श्री रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज कल्याण अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
🔸 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर विशेष फोकस:
उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (CDPOs) को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि पोषाहार की आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित न हो और सभी लाभुकों को समय पर पोषाहार उपलब्ध हो।
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत (लाइट, पंखा, बल्ब) व्यवस्था, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं जल्द पूरी करने का निर्देश।
जिन प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य लंबित है, वहाँ भवन निर्माण विभाग से समन्वय बनाकर कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया।
🔸 गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष जोर:
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई।
CDPOs से स्थल निरीक्षण कर कार्यों की निगरानी करने और समयबद्ध रूप से रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के रिक्त पदों की शीघ्र नियुक्ति और चयन प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया।
🔸 पोषण योजनाओं की समीक्षा:
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना और अन्य पोषण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
कुपोषण उपचार केंद्र (MTC) में गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों (SAM) के इलाज की समीक्षा करते हुए, उन्हें समय पर भर्ती और समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
🔸 तकनीकी समेकन और लाभुकों की पहचान:
सभी लाभुकों का आधार एनरोलमेंट कराकर योजनाओं से जोड़े जाने पर बल दिया गया।
जिन क्षेत्रों में आधार संख्या कम है, वहाँ तेजी से कार्य कर आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया।
🔸 अतिरिक्त दिशा-निर्देश:
आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार सामग्री की उचित पैकेजिंग और वितरण सुनियोजित ढंग से हो।
सेविका/सहायिका का बकाया मानदेय शीघ्र भुगतान किया जाए।
जिले में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों का निरीक्षण कर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपने का निर्देश।
🏛️ उपस्थित अधिकारी:
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, सभी CDPOs, और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
📌 उपायुक्त श्री रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक समाज कल्याण और पोषण योजनाओं की गुणवत्ता एवं समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने की दिशा में एक सार्थक पहल रही।