चांदनडीह के महत्वैया गांव में श्रावण महोत्सव पर भक्ति जागरण का आयोजन।
शिव-पार्वती मंदिर में मां पार्वती की स्थापना।

मुकेश वर्मा/ संवादाता NO1 NEWS jharkhand Bihar
गिरिडीह : –गिरिडीह सदर प्रखंड अंतर्गत चांदनडीह गांव में श्रावण मास के पावन अवसर पर शुक्रवार की रात श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। गांव के शिव-पार्वती मंदिर में आयोजित श्रावण महोत्सव के तहत भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह और भक्ति भाव देखा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में गांव में शिव-पार्वती का एक नया मंदिर निर्माण कराया गया है। मां पार्वती की मूर्ति की स्थापना इसी दिन विधिवत रूप से की गई। मंदिर स्थापना के उपलक्ष्य में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भक्ति जागरण कार्यक्रम में गिरिडीह की लोकप्रिय भजन गायिका सोनी चंद्रवंशी भजन गायक नारायण जी और लॉयल शिवा ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा माहौल “बोल बम”, “जय शिव शंकर”, और अन्य भक्तिमय गीतों से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम का संचालन नारायण म्यूजिकल जागरण ग्रुप, मौसफडीह पचंबा) द्वारा किया गया।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में टिंकू महतो ,बेबी देवी ,वार्ड संख्या 4 की वार्ड सदस्य बेबी देवी, उनके प्रतिनिधि डब्लू वर्मा, बलदेव महतो, दीपू वर्मा, राजेश वर्मा, बाबूलाल मार्केट, बहादुर वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, राजू वर्मा सहित अनेक ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जिन्होंने पूरी रात भक्ति रस का आनंद लिया और भगवान शिव-पार्वती से गांव की सुख-समृद्धि की कामना की।
आपने आसपास की कोई भी खबर या किसी भी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 6207858157