बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने क्रशर संचालकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए
नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी क्रशर संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी- सीओ मुकेश वर्मा /No1 न्यूज झारखंड बिहार

बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने क्रशर संचालकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी क्रशर संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी- सीओ
मुकेश वर्मा /No1 न्यूज झारखंड बिहार :- बेंगाबाद अंचल पदाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने शनिवार को अपने कार्यालय में बंगालाबाद प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी क्रशर संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी क्रशर संचालकों को नोटिस के माध्यम से अपने सभी कागजात के साथ बुलाया गया था, जबकि आज 10 क्रशर संचालक उपस्थित हुए और सभी से कागजात की मांग की गई, जिसमें सात क्रशर संचालकों ने अपने कागजात प्रस्तुत किए हैं और शेष ने नहीं दिए हैं। उन्होंने बताया कि दिए गए कागजात की जांच मेरे या मेरे कर्मचारियों द्वारा की जाएगी, जबकि जिन संचालकों ने कागजात प्रस्तुत नहीं किए हैं उनसे उनके कागजात मांगे गए हैं और अनुपस्थित क्रशर संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी क्रशर संचालकों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Nice